जयपुर : मकान मालिक के मोबाइल में एप डाउनलोड कर किराएदार ने ही खाते से निकाले नौ लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

By: Ankur Tue, 20 July 2021 11:22:10

जयपुर : मकान मालिक के मोबाइल में एप डाउनलोड कर किराएदार ने ही खाते से निकाले नौ लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

नाहरगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को एक ठग को गिरफ्तार किया हैं जिसने अपने ही मकान मालिक के मोबाइल में एप डाउनलोड कर खाते से नौ लाख रुपए निकाले। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि धोखाधड़ी कर हड़पे इन रुपयों को शातिर ठग ने ऑनलाइन क्रिकेट में दांव पर लगा दिया है। नाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार खराडिया ने बताया कि यज्ञशाला की बावड़ी, पुरानी बस्ती में रहने वाले प्रभुदयाल योगी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि गत 9 मार्च को वह बीमार होने पर वह मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब इलाज के दौरान उनका किराएदार विकास जांगिड़ ही उनकी देखरेख कर रहा था।

भर्ती होने के दौरान प्रभुदयाल ने विकास को अपना मोबाइल फोन व अन्य सामान संभाल कर रखने को दे दिए। तब विकास ने पीड़ित प्रभुदयाल के मोबाइल फोन में कोई एप डाउनलोड की। इसके बाद बैंकिंग का पासवर्ड और अन्य ओटीपी नंबर का पता लगा लिया। फिर प्रभुदयाल के दो बैंक खातों से करीब 9 लाख 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए। जानकारी के अनुसार वह दिन करीब 45 हजार रुपए निकालता रहा। करीब 10 दिनों में 9 लाख रुपए खाते से साफ कर भाग निकला। मोबाइल पर आने वाले मैसेज को डिलीट कर दिया। प्रभुदयाल को बीमार होने से पता नहीं चला।

कुछ समय बाद उन्हें बैंक से पता चला कि उनकी किश्तें बकाया चल रही है। तब प्रभुदयाल को बैंक बैलेंस चैक करने पर उनके दोनों खातों से 9 लाख रुपए की रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होकर निकालने का पता चला। पुलिस पूछताछ में प्रभुदयाल ने विकास पर संदेह जताया। तब केस की जांच एएसआई मनोज कुमार को सौंपी गई। स्पेशल टीम के कांस्टेबल बंशीधर, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल संदीप व संजय की टीम को विकास की तलाश में लगाया गया। तब उसे सोमवार को पकड़कर पूछताछ की तो उसने ठगी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी अभी बैनाड़ रोड पर यशोधरा रेजीडेंसी में फ्लैट किराए पर लेकर रहता है। प्रारंभिक पूछताछ में विकास ने मुंबई और गुड़गांव में भी ठगी की वारदात करना बताया है। वह पेशे से आईटी एक्सपर्ट है।

ये भी पढ़े :

# Pornography Case: क्राइम ब्रांच को मिली एक और कामयाबी, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया ये शख्स

# दूसरा वनडे आज, भारत की नजर सीरीज जीत पर, क्या कप्तान शिखर धवन तोड़ेंगे अपना ही ये रिकॉर्ड?

# Raj Kundra Arrest: लंदन में बस कंडक्टर थे राज कुंद्रा के पिता, मां शॉप असिस्टेंट; 18 की उम्र में स्कूल छोड़ी, अभी है 2800 करोड़ की संपत्ति के मालिक

# शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, पोर्न फिल्में बनाने का आरोप; वी ट्रांसफर के जरिए विदेश भेजते थे पोर्न फिल्में

# केरल : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हुए मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com